श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने दानिश खान के निधन पर जताया शोक!

Share your love

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने आयोजित की शोक सभा।

रुद्रपुर। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के नैनीताल जिला अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार दानिश खान के निधन पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की जिला व नगर कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने 2 मिनट का मौन धारण कर दानिश खान की आत्मा शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की।

सितारगंज श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की इकाई ने शोक व्यक्त किया।

बीते दिनों हल्द्वानी के वरिष्ठ पत्रकार दानिश खान का हृदय गति रुक जाने के चलते निधन हो गया था दानिश खान श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के नैनीताल जिला अध्यक्ष थे वह उधम सिंह नगर की जिला इकाई के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने दानिश खान की आत्मा शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर भगवान से दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान देने और परिवार को इस दुख को सहने की प्रार्थना की,

बाजपुर नगर इकाई ने भी शोक सभा की आयोजित।

इस दौरान यूनियन के संरक्षक राजकुमार फुटेला ने दानिश खान के निधन पे गहरा शोक व्यक्त करए हुए कहा कि दानिश खान एक हँसमुख स्वभाव के साथ पत्रकार हितों के लिए हमेशा खड़े होने वाले जिंदादिल पत्रकार थे,

वही जिलाध्यक्ष राजीव चावला ने कहा कि दानिश खान के यू अचानक हुए निधन से पत्रकारिता जगत में क्षति हुई है, जिसकी पूर्ति होनी संभव ही नही , स्वर्गीय दानिश खान हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे।

वही दानिश खान के निधन पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की सितारगंज नगर कार्यकारिणी, बाजपुर नगर कार्यकारिणी, दिनेशपुर गूलरभोज कार्यकारिणी, रुद्रपुर नगर कार्यकारिणी और गदरपुर कार्यकारिणी ने भी शोक व्यक्त किया।

इस दौरान यूनियन के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमित सैनी, प्रदेश सचिव पूरन रावत, संरक्षक राजकुमार फुटेला, सुरेंद्र गिरधर, कमल श्रीवास्तव, नाहिद खान, जिलाध्यक्ष राजीव चावला, महामंत्री आकाश आहूजा, करमजीत सिंह चाना, सुशील चौहान, रमेश चंद्रा, मुमत्याज़ अहमद, रंजीत कुमार, दिव्य आलोक शर्मा, धीरेंद्र गौड़, सुनील राणा, योगेश शैली, बच्चन खान, ललित शर्मा, ललित राठौर, गौतम सरकार, सोमपाल, केपी गंगवार, अमित रस्तोगी, धर्मेंद्र चौधरी, आशीष पांडेय, शेर सिंह, सोनू नागी, जीवन नयाल, काजल राय, एमपी सिंह, रवि पासवान, बरीत सिंह, मनीष कश्यप, विशाल कोली, मो यासीन, बबलू पाल, महेंद्र पाल मौर्या, राजीव कुमार समेत अन्य पत्रकार शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *