LokJan Today: होली के मौके पर जहां सेलेब्स अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर कर रहे हैं वहीं अमिताभ बच्चन ने अपनी पुरानी फोटो शेयर की हैं जिसमें वो दो दिग्गज कलाकारों के साथ नजर आ रहे हैं। अमिताभ की ये तस्वीर उस ज़माने की है जब ब्लैक एंड व्हाइट फोटोज़ चला करती थीं। इस फोटो में ‘बिग बी’ बॉलीवुड के दो बड़े स्टार्स के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं।
वैसे जब आप पहली बार अमिताभ की ये फोटो देखेंगे तो शायद नहीं पहचान पाएंगे कि बिग बी के साथ कौन हैं? शायद इसिलिए अमिताभ ने कैप्शन में बताया कि उनके साथ कौन-कौन खड़ा है। इस फोटो में अमिताभ बच्चन राज कपूर और शम्मी कपूर के साथ खड़े हैं। ये फोटो भी आर के स्टूडियो की ही है।
इससे पहले भी अमिताभ ने एक कोलाज शेयर किया जिसमें वो पत्नी जया बच्चन, बेटे अभिषेक बच्चन, जितेंद्र, शम्मी कपूर और राज कपूर के साथ नजर आ रहे हैं। जया और अभिषेक के साथ बिग बी अपने घर प्रतीक्षा में होली सेलिब्रेट कर रहे हैं। वहीं बाकी सबके साथ वो आर के स्टूडियो में होली मनाते नजर आ रहे हैं। इस कोलाज भी बिग बी होली के रंग में रंगे दिख रहे हैं।