रिपोर्ट: मुकेश बछेती
पौड़ी: सूबे के उच्च शिक्षा डा.धन सिंंह रावत ने आज अपने तीन दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के तहत थलीसैण में राठ विकास प्राधिकरण कार्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करने के लिए पहुँचे।
उन्होंने बताया कि इससे क्षेत्र को विकास की राह ओर आसान होगी। इसके उपरान्त मंत्री डा. रावत ने पैठाणी एवं थलीसैण में पार्टी पदाधिकारी के साथ बैठक कर विकास कार्याे की जानकारी ली तथा विकास खण्ड मुख्यालय एवं राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय थलीसैण में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर परिसर में वृक्षारोपण करते हुए इसे हरा भरा रखने तथा पर्यावरण को संरक्षित रखने में ग्रामीणों को योगदान देने को कहा।
उन्होने कहा कि प्राकृति की इन वृक्ष-पादपों से ही हम स्वस्थ्य जीवन यापन कर रहे है। वृक्ष लगाने से हम अपने साथ-साथ आने वाले जनमानस एवं जीव जगत को स्वच्छ एवं स्वस्थ्य वातावरण दे सकेंगे। इसके साथ मंत्री डा. रावत ने संबंधित प्रतिनिधि एवं अधिकारी के साथ राठ विकास प्राधिकरण की बैठक ली।
उन्होने विकास प्राधिकरण के तहत की जाने वाले कार्याे की विस्तृत जानकारी लेते हुए, क्षेत्र में विकास की कार्याे में तेेजी लाने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होने जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्र वासियों को राठ विकास प्राधिकरण कार्यालय का लोकार्पण होने पर शुभकामनाऐं दी। जिसपर जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्र वासियों ने मा. मंत्री का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष राठ विकास प्राधिकरण शंकर सिंह रावत, प्रदेश उपाध्यक्ष सहकारिता मातबर सिह रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, ब्लाक प्रमुख मंजु देवी, डीसीबी अध्यक्ष नरेन्द्र सिह रावत कुट्टी भाई, म.अ. सुरेन्द्र सिह , विरेन्द्र सिह, जगदीश प्रसाद ममगई सहित संबंधित जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।