MP Political Crisis: शिवराज के आवास पर पहुंचे SP और BSP विधायक, अब तक 22 कांग्रेसी विधायकों ने दिया इस्तीफा

Share your love

LokJan Today: मध्य प्रदेश में जारी सियासी तनाव के बीच सपा विधायक राजेश शुक्ला और बसपा विधायक संजीव कुशवाहा भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान के आवास पर पहुंचे। शिवराज सिंह चौहान ने मुलाकात को लेकर कहा कि वे अभी होली के अवसर पर मिलने आए हैं। इसमें कोई राजनीति नहीं है। इससे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया और बेंगलुरु में मौजूद 22 कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के बाद राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्यपाल लाल जी टंडन से इस्तीफा देने वाले 22 में छह मंत्रियों को पद से हटाने की सिफारिश की है। देवास के हाटपिपलिया से विधायक मनोज चौधरी ने भी इस्तीफा दिया, इस्तीफा देने वाले विधायकों की संख्या 22 हुई। इसमें मंत्री इमरती देवी, तुलसी सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत, महेंद्र सिंह सिसोदिया,प्रद्युम्न सिंह तोमर और डॉ. प्रभुराम चौधरी शामिल हैं।


कमलनाथ से मिलकर कांग्रेस नेता कांतिलाल भूरिया ने कहा कि राज्य सरकार मजबूत है और यह चलती रहेगी। कोई कह रहा है इस वजह से सरकार नहीं गिरेगी। हमारे पास पर्याप्त विधायक हैं। वहीं दिल्ली में अपने आवास से सिंधिया निकल गए हैं।वह जल्द भाजपा में शामिल होने का एलान कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *