SUSHANT SINGH RAJPUT की जिंदगी पर बनेगी फ़िल्म ‘Suicide or Murder…?’

Share your love

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया था।वह तो इस दुनिया को अलविदा कह गए लेकिन उनके चाहने वालों के लिए अब भी यकीन करना संभव नहीं हो पा रहा है। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं।

वहीं अब उनके जीवन और मौत की मिस्ट्री पर एक फिल्म का भी ऐलान हो चुका है। फिल्म का पोस्टर रिलीज किया जा चुका है। बॉलीवुड अभिनेत्रा सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद अभी भी कई ऐसे सवाल हैं जो पूरी तरह से पहेली बने हुए है।

फिल्म निर्माता विजय शेखर गुप्ता ने बताया कि ‘मैं यह फिल्म इसीलिए बना रहा हूं ताकि फिल्म इंडस्ट्री में जो बड़े स्टार्स और प्रोडक्शन हाउस की मोनोपॉली होती है उसे खत्म कर दिया जाए। इस फिल्म के जरिए मैं 100% बॉलिवुड को नंगा कर दूंगा।’

उन्होनें कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में मौजूद गैंग की वजह से नए लोगों को मौके नहीं मिल पाते हैं। मैं इस गैंग को तोड़ना चाहता हूं। फिल्ममेकर ने ये भी कहा कि मेरी कहानी में सबकुछ होगा कि कैसे सुशांत को आत्महत्या के लिए मजबूर किया गया, उसे बॉयकाट किया गया और कई फिल्मों से निकाला गया। सिर्फ सुशांत ही नहीं ऐसे कई लोग हैं जो इस परेशानी से जूझ रहे हैं, उनके साथ भेदभाव होता है। हम ऐसे एक्टर्स से भी संपर्क करके रिसर्च कर रहे हैं।

विजय शेखर गुप्ता ने बताया कि ये फिल्म सुशांत सिंह राजपूत की बायोपिक नहीं होगी, बल्कि उनके जीवन से प्रेरित होगी। यह फिल्म इंडस्ट्री के कई रहस्यों पर से पर्दा उठाएगी। फिल्मों और बॉलीवुड पर सभी का समान अधिकार है, भले ही वह बी-टाउन परिवार का हो या फिर बाहरी व्यक्ति हो।”साथ ही उन्होंने बताया कि इस मूवी के लिए लीगल टीम से भी बात कर ली गई है, जिससे इसमें कोई रोक-टोक ना हो। विजय का कहना है कि उनकी टीम रिसर्च में लगी है और फिल्म की कहानी लिखने का काम जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *